जमशेदपुर।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत नरेंद्र मोदी फैंस क्लब की बैठक रोड न. 4, कुणाल हॉल, आदित्यपुर-2 में प्रभाकर शर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यरूप से निम्लिखित निर्णय लिए गये :-
1) तृतीय महारक्तदान शिविर का आयोजन दिनांक 2 सितंबर दिन रविवार को किया जाएगा।
2) बैठक में 500+ यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया।
3) रक्तदान शिविर को सफल करने हेतु नगर निगम के प्रत्येक 35 वार्ड में 5 सदस्यों का एक कोर कमिटि बनाया जाएगा जिसके माध्यम से उस वार्ड में रक्तदान व स्वच्छता के प्रति जागरूकता हेतु प्रचार प्रसार और जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा।
इस बैठक में मुख्यरूप से क्लब के संरक्षक सतीश शर्मा, अध्यक्ष प्रभाकर शर्मा, वार्स सदस्य प्रभासनी कलुण्डिया, धीरेन महतो, रंजन दास, अनुराग श्रीवास्तव*, संजीव कुमार सिंह,विजय दुबे, अंजने, अमित सिंह, अभिलाष मिश्रा, सत्यजीत साहू, विनय कंचन, कौशिक, दीपक, शिशिर, अशोक साहू अजित सिंह,करण कुमार, लालबाबू सिंह, धनंजय, सागर,सुनील,दीपक अनमोल,राहुल,मोहन,वीरेंद्र किर्ति,चंदन,मुन्ना,शशि,रंजन, पंचम,अजित करमाकार,रोहित यादव सहित कई सदस्य उपस्थित थे
Comments are closed.