जमशेदपुर।
शुक्रवार को शहर की कत्थक नृत्य को समर्पित संस्था नृत्यांगन इंस्टिट्यूट ऑफ़ परफोर्मिंग आर्ट्स के तत्वाधान में संस्थान के केन्द्रीय कार्यालय बारीडीह स्थित ग्रीन रोज , विजया गार्डन में सदस्यों की विशेष बैठक बुलाई गयी I बैठक की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक कत्थक नृत्य गुरु संदीप बोस ने की I
बैठक में संस्था के द्वारा इस वर्ष आगामी 26 नवम्बर को हिन्दुस्तानी शास्त्रीय नृत्य को बढ़ावा देने के लिए जमशेदपुर में “नटवरी नृत्य उत्सव” के आयोजन किया जायेगा I इस संदर्भ में सदस्यों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी I नृत्य उत्सव में विभिन्न हिन्दुस्तानी शास्त्रीय नृत्य के देश के उभरते हुए कलाकारों को आमंत्रित किया जायेगा I अभी तक देश के विभिन्न प्रान्त से कूल 300 कलाकारों ने इस उत्सव में प्रदर्शन करने के लिए अपना अनुरोध पत्र भेजा है I चयन प्रक्रिया के बाद चयनित कलाकारों को आमंत्रण पत्र भेजा जायेगा I
बैठक सौमि बोस , मनोज पाण्डेय , मानस बिस्वास ,शिवांजलि मुख़र्जी , पूजा पाल , तरित सरकार , संजय बोस के साथ साथ सभी सक्रिय सदस्य उपस्थित थे I
Comments are closed.