नगदी, मोबाईल और लैपटॉप के साथ ६ साइबर अपराधी गिरफ्तार


संवाददाता जामताड़ा
एटीएम से मोबाईल के जरिए पैसा हैक करने वाले साइबर अपराधियों की गिरफ़्तारी जामताड़ा पुलिस ने की है. साइबर क्राईम के उद्भेदन में जामताड़ा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस के हत्थे ६ अपराधी चढ़े है साथ ही भाड़ी मात्रा में मोबाइल, सिम कार्ड, लैपटॉप और लगभग ४ लाख रुपए बरामद हुए है. इस बात का खुलासा एसपी कुसुम पुनिया ने बुधवार की शाम की है.
जामताड़ा जिला के नारायणपुर और करमाटाड थाना क्षेत्र के कई गांव में छापेमारी कर साइबर अपराधियों की धड-पकड़ की गई है. एसपी कुसुम पुनिया ने बताया की एसडीपीओ के अगुवाई में टीम बनाकर संबंधित थाना क्षेत्र के झिलुवा, मट्टाड, देवलबाड़ी,दुधानी सहित कई गांव में छापेमारी की गई. इस दौरान करमाटांड थाना क्षेत्र से भीम मंडल, मनोज मंडल एवं प्रदीप मंडल को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से २.४५ लाख नगद, १ लैपटॉप, १२ मोबाईल तथा कई सिम कार्ड बरामद किया गया है.
वही नारायणपुर थाना क्षेत्र से परमेश्वर मंडल, लोचन मंडल तथा जयनारायण मंडल को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से ९५ हजार नगद, २ लैपटॉप, १२ मोबाईल तथा ४८ सिम कार्ड बरामद किया गया है.
विदित हो की जामताड़ा जिला का करमाटांड साइबर क्रीम के मामले में पुरे देश में विख्यात है. लगभग प्रतेक राज्य की पुलिस इस गांव से अपराधियों को पकड़ कर ले जा चुकी है. लगभग प्रतेक माह अन्य राज्य की पुलिस अपराधियों को पकड़ने जामताड़ा जिला के करमाटांड पहुँचती है. वावजूद इसके अब तक जिला साइबर सेल का गठन नहीं किया गया है.
रिपोर्ट:
अजीत कुमार
जामताड़ा