जमशेदपुर । जिला पुलिस को नक्सलियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान मे काफी मा त्रा में हथियार सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं ।गौरतलब है कि विगत 3 जनवरी को नक्सली सुपाई पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। इस दौरान उस वक्त उसकी पत्नी सोनाली गिरफ्तार किया गया था । इस संदर्भ में जिला के ssp अनूप टी मैथ्यू ने बताया कि जिला पुलिस ने 3 दिन के लिए सुपाई पत्नी सोनाली को रिमांड पर लिया था ।उसके रिमांड पर लिया जाने के बाद पुलिस के द्वारा गुरा बांदा थानांतर्गत डंगा पहाड़ मे सीआरपीएफ के साथ संयुक्त जिला पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि इस अभियान में पुलिस को काफी बड़ी सफलता मिली है ।अभियान के दौरान पुलिस को एक एसएलआर,एक रायफल, एक मस्कट राइफल ,303 का 45 जिंदा गोली ,315 बोर का 6 जिंदा गोली, पिठू 01, सर्किट मीटर एक पार्टी का झंडा एक ,वेभ पाँऊच, वेल्स 04, नक्सल साहित्य एवं अन्य दस्तावेज एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। उन्होंने कहा पुलिस के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
Comments are closed.