जमशेदपुर ।


रविवार को शहर मे छिटपुट घटनाओ को छोङकर रामनवमी पर्व धूमधाम सें संपन्न हो गया । रामनवमी के अवसर पर शहर के विभिन्न इलाकों से भव्य विसजर्न जुलूस निकाला गया। जो कि देर रात तक चलता रहा.इसमें शहर के विभिन्न वर्गो, समुदायों के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। जुलूस के दौरान साकची गोलचक्कर का विहंगम दृश्य देखने को मिला ।इस दौरान विभीन्न अखाङो समुहो के द्वारा झांकिया भी निकाली गई ।जो देखने लायक थी. शहर के अखाङो समुह के द्वारा मणिपुर से आए कालाकार कर्तव्य दिखाकर लोगो का मन मोहा.वही सरायकेला छऊ नृत्य भी आर्कषण केन्द्र बना हुआ था।
वही जिला प्रशासन के द्वारा शांति पुर्ण रामनवमी संपन्न कराने के उद्गेश्य से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। जिला प्रशासन ने कई सङको को वन वे कर रखा था ।
कई स्वंयसेवी संगठनो के द्वारा जगह जगह शिविर लगाए गए ।इस में जुलुस मे शामील लोगो के अलावे श्रद्धालुओ को चना गुङ . शर्बत ,फल दिए गए।
मुख्यमंत्री बैठे अपने घर के बाहर
सुबे के मुखिया रामनवमी के विसर्जन जुलूस के दौरान अपने गृह क्षेत्र मे ही मौजुद रहे।इस दौरान वे एग्रिको स्थित अपने आवास के बाहर बैठे रहे ।औऱ उनके आवास के सामने से गुजरने वाले सभी अखाङो के जुलूस का स्वागत किया । सुरक्षा के दृष्टिकोण से उनके आवास के सामने स्थित सङक को एग्रिको सिग्नल के पास से बंद कर दिया गया था