जमशेदपुर।


शहर के बर्मामाईस थाना क्षेत्र के आंघ्रा एसोसिशन स्कूल के पास दो टेम्पु के आमने सामने भीड़त से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।वही इस घटना मे दो लोग घायल हो गये ।घायलो को इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल मे भर्ती कराया गया।जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जाता है कि मानगो के शंकोसाई के रहनेवाले शंभु प्रसाद बंडामुडा जाने के लिए ट्रेन पकङने हेतु टाटानगर स्टेशन जा रहे थे. बर्मामाईस थाना के केरला पब्लिक स्कूल के पास इन लोगो की टम्पु सामने से आ रही टेम्पु से सीधे भीड़त हो गया ।जिससे उसमे सवार शंभु प्रसाद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।जबकि टेम्पु चालक सहित दो लोग गंभीर रुप से घायल हो ।घायलो को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया हैं।