जमशेदपुर।
जिला में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2015 के द्वितीय चरण में धलभूमगढ, चाकुलिया व बहरागोड़ा में मतदान शांति पुर्ण शुरु हो चुका है। पूर्वी सिहभुम जिला के धलभूमगढ में 124, चाकुलिया में 218 व बहरागोड़ा में मतदान केन्द्र है, जिसमें कुल 254 भवन है। जिसमें कुल मतदाताओं की संख्या धलभूमगढ़ में 44381, चाकुलिया में 78342 एवं बहरागोड़ा में 110658 है।इसमे कुल 81 अतिसंवेदशनशील, 210 संवेदशनशील एवं 357 सामान्य मतदान केन्द्र है।वही जिला के समाहरणालय में कंट्रोल रुम बनाये गए है.जिससे पूरे मतदान केन्द्र मे नजर ऱखा जा रहा है।
एसएसपी अनुप टी मैथ्यु ने बताया कि चुनाव अभी तक शांति पुर्ण हो रहा है कही से भी कोई शिकायत की सुचना नही है। वही जिला पुलिस ने मतदान सुरक्षित पुर्वक संपन्न को लेकर जिला प्रशासन कापफी सजग हैं। मतदान को लेकर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सीआरपीएपफ के जवान तैनात किया गया है।

जिले मे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दुसरे चरण का मतदाम आज शांति पुर्ण तरीके से शुरु हो गया। सुबस सात बजे से ही लोग मतदान केन्द्र जाकर गांव के सरकार चुनने के लिए लग गए .