जमशेदपुर – दिव्यांग जनों को मतदाता सूची में जोड़े जाने हेतु जीविका संस्था के प्रांगण में कैंप का आयोजन
जमशेदपुऱ।
दिव्यांग लोगों को चिन्हित कर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु जिला निर्वाचन विभाग द्वारा आज सोनारी स्थित जीविका संस्था के प्रांगण में कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 20 नए दिव्यांग मतदाता को चिन्हित कर उनके वोटर कार्ड बनाने एवं उनके नाम मतदाता सूची में शामिल करने हेतु प्रकिया प्रारंभ कर दी गई है। आज के कार्यक्रम में उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थीं। इसके अतिरिक्त बाराद्वारी स्थित निर्मल ओल्ड एज होम प्रबंध समिति द्वारा विभाग से निवेदन किया गया है कि निर्मल ओल्ड एज होम में कई बुजुर्ग हैं जिनका नाम मतदाता सूची शामिल करवाना है, इस पर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने उन्हें आश्वस्त किया कि विभाग द्वारा निर्मल ओल्ड एज होम में भी कैम्प लगा कर उनके नाम मतदाता सूची में जोड़ने से संबंधित प्रकिया पूरी की जाएगी।उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा लगातार कैम्प लगाकर वैसे दिव्यांग लोगों को चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है जिनका नाम कतिपय कारणों से मतदाता सूची में शामिल नहीं हो पाया है।
Comments are closed.