जमशेदपुरः शहर में दिन भर बादल छाये रहे, जिसका परिणाम यह रहा कि लोगों को गरमी से काफी निजात मिली. पारा में काफी पांच से छह डिग्री तक गिरावट दर्ज की गयी. हालांकि रविवार को भी शाम में मौसम खुशगवार हो गया था. हवा खूब चली, जिससे लोगों को राहत मिली, सुबह में बादलों की गर्जना भी सुनने को मिली, लेकिन बारिश नहीं हुई. हालांकि मौसम विभाग से लगातार आ रही यह खबर कि इस बार मानसुन चार-पांच दिन बाद आयेगा, तो लोगों को दिल बैठा हुआ है. जमशेदपुर में आम तौर पर 10 जून तक मानसुन आ जाता है, लेकिन मौसम विभाग की माने, तो यह 15 के बाद ही आ पायेगा.

