
जमशेदपुर ।

भगवान भोले नाथ को जल चढ़ाने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने दस जुलाई से दस अगस्त तक टाटा-जसीडीह-टाटा के बीच श्रवणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। टाटा-जसीडीह (08183) मेला स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से 9 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर चलेगी। 1यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से रेलवे समय सारणी के अनुसार रात 23.45 बजे खुलेगी जो अगले दिन सुबह 7.20 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी। वही जसीडीह-टाटा (08184) मेला स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन बुधवार व शनिवार को छोड़कर चलेगी। यह ट्रेन जसीडीह स्टेशन से सुबह 11.10 बजे चलेगी जो शाम में रेलवे समय सारणी के अनुसार 17.30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में दो एसएलआर व आठ सामान्य कोच रहेंगे। मेला स्पेशल ट्रेन के संबंध में मंगलवार शाम टाटानगर स्टेशन पर आदेश की कॉपी पहुंची।1किन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव : टाटानगर स्टेशन से खुलने के बाद ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर, कांड्रा, सीनी, बडाभूम, पुरुलिया, अनारा, जयचंदीपहाड, बर्नपुर, आसनसोल, चितरंजन, विद्यासागर, मधुपुर के बाद जसीडीह स्टेशन पर ठहराव होगा।
Comments are closed.