जमशेदपुर ।


भगवान भोले नाथ को जल चढ़ाने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने दस जुलाई से दस अगस्त तक टाटा-जसीडीह-टाटा के बीच श्रवणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। टाटा-जसीडीह (08183) मेला स्पेशल ट्रेन 10 जुलाई से 9 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन मंगलवार व शुक्रवार को छोड़कर चलेगी। 1यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन से रेलवे समय सारणी के अनुसार रात 23.45 बजे खुलेगी जो अगले दिन सुबह 7.20 बजे जसीडीह स्टेशन पहुंचेगी। वही जसीडीह-टाटा (08184) मेला स्पेशल ट्रेन 11 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह में पांच दिन बुधवार व शनिवार को छोड़कर चलेगी। यह ट्रेन जसीडीह स्टेशन से सुबह 11.10 बजे चलेगी जो शाम में रेलवे समय सारणी के अनुसार 17.30 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन में दो एसएलआर व आठ सामान्य कोच रहेंगे। मेला स्पेशल ट्रेन के संबंध में मंगलवार शाम टाटानगर स्टेशन पर आदेश की कॉपी पहुंची।1किन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव : टाटानगर स्टेशन से खुलने के बाद ट्रेन का ठहराव आदित्यपुर, कांड्रा, सीनी, बडाभूम, पुरुलिया, अनारा, जयचंदीपहाड, बर्नपुर, आसनसोल, चितरंजन, विद्यासागर, मधुपुर के बाद जसीडीह स्टेशन पर ठहराव होगा।