जमशेदपुर।
सामाजसेवी संस्था भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जन शिकायत परिषद के अध्यक्ष दर्श चौधरी के खिलाफ MGM अस्पताल की दंत चिकित्सक डॉ. रीना सिंह द्वारा साकची थाना में दर्ज कराये गए झूठे प्राथमिकी के खिलाफ दर्श चौधरी ने भी कदमा थाना द्वारा साकची थाना में प्रथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाई करने का शिकायत किया है। साथ ही दर्श चौधरी ने डॉ. रीना सिंह का NARCO ANALYSIS TEST कराते हुए बयान दर्ज कराने का भी आग्रह किया है।
दर्श चौधरी ने डॉ. रीना सिंह एवं उसके पति डॉ. मृत्युंजय सिंह के खिलाफ झूठा प्राथमिकी दर्ज कराने, उनका भयादोहन करने, अवैद्य तरीके से धनराशि वसूलने एवं जान से मरवाने की धमकी देने हेतु उचित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अविलंभ कानूनी कार्यवाई करने का आग्रह किया गया है। दर्श चौधरी के खिलाफ साकची थाना में प्राथमिकी दर्ज है जिसके वजह से उन्होंने कदमा थाना के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन साकची थाना को दिया है।
दर्श चौधरी ने अपने आवेदन की प्रतिलिपि राज्यपाल सचिवालय, मुख्यमंत्री कार्यालय, गृह विभाग के सचिव, पुलिस महानिदेशक, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरीय पुलिस अधीक्षक को भेजा है। दर्श चौधरी ने बोला है कि उनके आवेदन पर अविलंभ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्यवाई करते हुए उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी अब वरीय अधिकारियों की है।
Comments are closed.