• सुमन गुप्ता को दुमका, मुरारी लाल मीणा को उत्तरी— छोटानागपुर, नवीन कुमार सिंह को दक्षिणी छोटनागपुर का जोनल आईजी बनाया गया—-
•
सरकार राज्य में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कृत संकल्पित – एस के जी रहाटे
हाल के दिनों में राज्य में हुई अपराधिक घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रमंडल स्तर पर बदलाव करते हुए तीन नए जोनल आईजी की नियुक्ति की है। श्री मुरारी लाल मीणा को उत्तरी छोटानागपुर, नवीन कुमार सिंह को दक्षिणी छोटनागपुर और श्रीमती सुमन गुप्ता को दुमका का जोनल आई बनाया गया है। जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। नवनियुक्त सभी जोनल आईजी अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था और पारदर्शी विधि व्यवस्था को बनाये रखेंगे। उपरोक्त जानकारी राज्य सरकार की प्रवक्ता श्रीमती निधी खरे ने रविवार को सूचना भवन के सभागार मे आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही।
श्रीमती खरे ने बताया कि सरकार ने राज्य में विधि व्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए जोनल आईजी की नियुक्ति की है। इस नियुक्ति का उद्देश्य सूचना तंत्र को मजबूत करने और राज्य की जनता को सुरक्षित करना है। इन अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गयी है जिसमें जिले में नियुक्ति, प्रोन्नति, ट्रांसफर और अनुशासन के साथ थाने में दर्ज केस को निस्पादित करना है।
संवाददाता सम्मेलन में गृह विभाग के प्रधान सचिव श्री एस के जी रहाटे ने कहा कि सरकार राज्य में शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए कृतसंकल्पित है। राज्य में तीन नए जोनल आई की नियुक्ति से जिले में होने वाली किसी भी घटना को रोका जा सकेगा। अधिकारी सरकार और सूचना तंत्र के बीच की कड़ी के रुप में काम करेंगे और विधि व्यवस्था को बनाये रखने में जिला प्रशासन को सहयोग देंगे।
राज्य के डीजीपी श्री डी के पांडेय ने कहा कि जोनल आई का काम जिले के उपायुक्त और पुलिस अधिक्षको के साथ सामजस्य बनाते हुए विधि व्यवस्था को शांतिपूर्ण बनाये रखना है। जोनल आईजी हर घटना की जानकारी गृह विभाग, सरकार और पुलिस मुख्यालय को देंगे। श्री पांडेय ने कहा कि राज्य में अपराधिक घटना को अंजाम देने वाले पर लगाम लगाने की जरुरत है। इसके लिए उन्होंने मीडिया से भी सहयोग की अपील की।
संवाददाता सम्मेलन में पुलिस प्रवक्ता श्री आर के मल्लिक, निदेशक, सूचना जन सम्पर्क विभाग, श्री राजीव लोचन बख्शी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.