
● डीसी, डीएसई को लिखा गया पत्र
● भाजपा जिलाध्यक्ष से माँगा गया सहयोग

जमशेदपुर।
अलग अलग कोटे के तहत श्रेणीगत विभाजन कर नर्सरी कक्षा में दाखिले हेतु डीएवी बिष्टुपर द्वारा कराए गए लॉटरी परिणाम पर रोक लगाने की मांग की गई है। भाजपा के जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद द्वारा इस आशय के आलोक में गुरुवार को जिले के उपायुक्त एवं शिक्षा अधीक्षक को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश पारित करने की माँग की गयी है। वहीं इस मामले से भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार को भी अवगत कराते हुए लोकहित में आवश्यक सहयोग करने का आग्रह किया गया है। अंकित आनंद द्वारा भेजे गए माँग पत्र में कहा गया है कि डीएवी स्कूल द्वारा लॉटरी में संविधान विरोधी कृतों एवं सीबीएसई और आरटीई अधिनियमों की अनदेखी की गयी थी। इसकी शिकायत सीएम जनसंवाद एवं केंद्रीय स्कूली शिक्षा एवं साक्षारता विभाग से की गयी थी। शिकायत के आलोक में विभाग द्वारा सीबीएसई बोर्ड (नई दिल्ली) के सचिव अनुराग त्रिपाठी को जाँच और कार्यवाई का निर्देश दिया गया है। भाजपा महानगर प्रवक्ता ने कहा कि प्रशासन द्वारा स्कूलों के लॉटरी परिणाम घोषणा के लिए 20 जनवरी निर्धारित की गयी थी। ऐसे में जबतक मामले की जाँच पूर्ण न हो जाये, लॉटरी आदेश प्रदर्शित करना उचित नहीं होगा। आशंका जताया कि यदि लॉटरी रद्द करने के आदेश जारी होंगे, तो लॉटरी में बाज़ी मारने वाले बच्चों और अभिभावकों को मायूसी हाथ लगेगी। कहा गया कि जाँच पूरी होने तक लॉटरी परिणाम घोषित न करना ही न्यायोचित होगा। इस आशय की जानकारी भाजपा महानगर प्रवक्ता अंकित आनंद द्वारा गुरुवार शाम जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी।