न्यायलय की शरण में जाँएगे डाक्टर मिथीलेश कुमार
जमशेदपुर।
आदित्यपुर के रहने वाले एक डा मिथीलेश कुमार अपने बी एस एन एल मोबाईल फोन से काफी परेशान है .सीम बदल देने के बाद भी उनका मोबाईल चालु नही हो पाया जिससे के कारण उनसे न तो कोई मरीज सर्म्पक कर पा रहा है और न ही वे किसी से बात कर पा रहे है। उन्होने कहा कि वे इस मामले को लेकर अब कोर्ट जाँएगे.अगर सोमवार 11 मई तक उनका फोन बी एस एन एल मोबाईल ठीक नही होता हैं।
इस संर्दभ में डा मिथीलेश कुमार ने बताया कि 7 मई से मेरे पास एक मात्र बी एस एन एल नम्बर 9431184242 की सेवा है ।और किसी मरीज को भी मेरे से बात करना होता है तो वह इसी फोन से बात करके मुझ से सर्म्पक कर पाते है। 8 मई को मेरे मोबाईल फोन से एस एम एस जाना बंद हो गया ।इसकी शिकायत हमने जा करा बिष्टुपुर स्थित बी एस एन एल कार्यलय मे की ।तो उन लोगो ने कहा कि आपका सीम खऱाब हो गया है इसलिए आप सीम बदल दे ।उन लोगो की बातो मे आकर हमने अपना सीम बदल दिया ।मुझे कहा गया कि आपका सीम शाम तक चालु हो जाएगा । लेकिन 36 घंटे से अघिक हो गया है हमारा मोबाईल सीम अभी तक ठीक नही हुआ है। अगर सोमवार तक हमारा सीम चालु नही होता है तो बीएसएनएल के खिलाफ कोर्ट में जाऊगां। उन्होने कहा कि एक डाक्टर के लिए इस आधुनिक युग मे कितनी अवश्यकता है आप जानते है।

