जमशेदपुर।
रात के 12:PM ” दायित्व” संस्था निकल पड़ी अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करने उन जरुरतमंदो के बीच जो इस कड़ाके की ठंड में चादर और प्लस्टिक के अपने तन को ढके है ।दायित्व की टीम ने साकची बसन्त टाकीज , मानगो (SBI ATM) शीतला मंदिर, भालुभाषा में उन जरूरतमंदो के बीच कम्बल वितरण किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष शिवराम झा( दिलीप) , प्रवक्ता आशीष मुखी , सुमन पांडेय,आलोक कुमार हरिशंकर सिंह, गणेश राव, आनंतो दादा , राज वर्मा उपस्थित थे।
Comments are closed.