जमशेदपुर।
टाटानगर स्टेशन में मंगलवार की सुबह एक 15 वर्षीय लड़की चलती ट्रेन में चढने के दौरान पटरी गिरने से घायल हो गई।इस दौरान उसका बांया पैर भी कट गया।वही स्टेशन में बैठे कुछ यात्रियो की मदद से उसे पटरी से उठाकर टाटानगर रेलवे अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालात गंभीर होने पर टाटा मुख्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उसकी स्थिती गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पुरी-हरिद्वार उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस से गिरकर मंगलवार सुबह ओड़िसा के भुवनेश्वर की रहने वाली आरती कुर्मी 15 वर्ष की एक पांव कट गई। लाइन पर तड़प रही युवती को आदित्यपुर के कॉंग्रेसी नेता राणा सिंह ने उसे तत्काल इलाज के लिए अपने गाड़ी में उठाकर टाटानगर रेल अस्पताल ले गए। लेकिन वहां स्थिती खराब होने पर उसे उठाकर टाटा मुख्य अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया।
आरपीएफ के अनुसार घायल लड़की ओडिशा के भुनेश्वर से रिश्तेदार की शादी में चाकुलिया आई थी और अब राजगांगपुर जाने के दौरान टाटानगर स्टेशन में हादसे की शिकार हो गई।
Comments are closed.