जमशेदपुर।10 अक्टुबर
तीन सुत्री मांगों को लेकर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने दुसरे दिन भी जमशेदपुर के मानगो के उलिडीह थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्टनगर के पास चक्का जाम कर दिया.। इस दौरान ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने शहर में प्रवेश करने वाली सभी भारी वाहनों को सड़क पर घंटों रोका। वही खड़ी पुलिस मुक दर्शक बनी रही। हड़ताल की वजह से सैकड़ों भारी वाहन ट्रासपोर्ट नगर में रुकी रही।एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा डीजल की बढोत्तरी सहित अन्य मांगो के लेकर ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आहावान पर जमशेदपुर और इसके आस पास के ट्रासपोर्टर हड़ताल पर रहे। हमारा अंदोलन बिल्कुल शांतिपूर्वक तरीका से हुआ। उन्होंने कहा कि दो दिनों की हड़ताल से लगभग सौ से डेढ सौ करोड़ का नुक्सान हुआ है ।
Comments are closed.