जमशेदपुर-टीम परिवर्तन की युवा टीम को मिला मारवाड़ी युवा मंच का साथ

70
AD POST

पूर्व अध्यक्षों ने प्रेस वार्ता कर टीम परिवर्तन को दिया समर्थन

जमशेदपुर ।
सिंहभूम चैम्बर चुनाव में टीम पूर्ण परिवर्तन टीम की स्थिति लगातार मजबूत होती जा रही है. टीम को फेडरेशन ऑफ झारखंड चैम्बर ऑफ कॉमर्स के समर्थन के साथ ही अब मारवाड़ी युवा मंच का भी समर्थन मिल गया है. आज शाम बिष्टुपुर स्थित एक होटल में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्षों का जमावड़ा लगा. इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में पूर्व अध्यक्षों ने टीम परिवर्तन को समर्थन देने की घोषणा की.
पूर्व अध्यक्षों का कहना था कि टीम परिवर्तन में मारवाड़ी युवा मंच के कई युवाओं को उम्मीदवार बनाया गया है. इनमें उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी संदीप मुरारका और नंद किशोर अग्रवाल, संयुक्त सचिव प्रत्याशी विमल रिंगसिया के अलावा कार्यसमिति सदस्य के उम्मीदवारों में सुनील अग्रवाल रिंगसिया, प्रमेन्द्र शर्मा, सुरेश शर्मा लिप्पू, विजय सरायवाला, आशीष मित्तल, हेमेन्द्र जैन हनु, मुकेश मित्तल और पंकज छावछरिया हैं. उन्होंने कहा कि इनके अलावा मारवाड़ी युवा मंच युवा नेता और महासचिव पद के प्रत्याशी प्रभाकर सिंह और अध्यक्ष उम्मीदवार आलोक चौधरी सहित पूरे टीम परिवर्तन का समर्थन करती है, क्योंकि इसमें युवाओं खासकर मारवाड़ी युवा मंच के लोगों को उम्मीदवार बनाया गया है. परिवर्तन के युवा उम्मीदवार प्रभाकर सिंह ने संदीप मुरारका से संपर्क कर उन्हें अपने साथ लाया. गौरतलब है कि दोनों ने एक ही स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. ऐसे में दोनों एक दूसरे को बेहतर जानते हैं. इसके साथ ही आलोक चौधरी एवं नंदकिशोर, प्रकाश खेमानी के साथ मिलकर अन्य युवा उम्मीदवारों की फौज खड़ी की, ताकि पूर्ण परिवर्तन लाया जा सके.

AD POST

पूर्व अध्यक्ष राजकुमार बरवालिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच पुरानी संस्था है. उसका मानना है कि युवा ही बदलाव ला सकते हैं और टीम परिवर्तन के सारे उम्मीदवार युवा हैं. युवा आगे बढ़ें इसके लिए उन्होंने सभी सदस्यों से टीम परिवर्तन को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि प्रभाकर सिंह व आलोक चौधरी के नेतृत्व में परिवर्तन की टीम बेहतर काम करेगी. उन्होंने कहा कि चैम्बर में 14-15 ऐसे सदस्य हैं जो, 15 साल से जीत रहे हैं, लेकिन उनका एक ही काम है, किसी मुद्दे पर हाथ उठाना और गिराना.

प्रकाश जोशी ने कहा कि चैम्बर में पिछले कई वर्षों से सदस्यता अभियान बंद है, आखिर क्यों? इसका एक ही जवाब है कि इसका मकसद चैम्बर पर वर्चस्व कायम करना है. व्यापारियों की सबसे पुरानी संस्था सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स में केवल 1390 सदस्य हैं. कई ऐसे व्यापारी हैं जो सदस्य बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें चैम्बर का सहयोग नहीं मिल पा रहा, जो शर्म की बात है. पूर्व अध्यक्षों ने कहा कि छोटे व्यापारियों को चैम्बर से मदद नहीं मिल रही है. उन्होंने साफ कहा कि अगर चैम्बर केवल बड़े व्यापारियों के लिए है, तो ऐसी संस्था नहीं चाहिए.

पूर्व अध्यक्षों ने चैम्बर पर परिवारवाद का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि व्यापारी इससे थक चुके हैं और अब परिवर्तन चाहिए. उन्होंने परिवर्तन को 2 साल का मौका देने की अपील भी की. प्रेस वार्ता में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार बरवालिया के अलावा प्रकाश जोशी, उमेश खीरवाल, लोचन मेंगोतिया, पंकज मुरारका, श्रवण मित्तल सहित अन्य उपस्थित थे.
[7:31 PM, 9/11/2017] +91 94301 86840: https://biharjharkhandnewsnetwork.com/?p=35217

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More