जमशेदपुर ।
देश में स्टील की डिमांड बढ़ी है। दो साल पहले चीन से ज्यादा एक्सपोर्ट होने की वजह से आ रही दिक्कतें कम हुई हैं। इसलिए टाटा स्टील का फोकस भारत में निवेश का रहेगा
उक्त बाते जमशेदपुर मे टाटा स्टील के एम डी टीवी नरेन्द्र ने पत्रकारो से संबोधित करते हुए कहा। वे टाटा स्टील के मुख्य वर्क्स गेट में आयोजित झंड़ोत्तलन कार्यक्रम में भाग लेने आए थे।इससे पूर्व टाटा स्टील के वर्क्स गेट समीप में टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेन्द्रन के ध्वजारोहण किया। ध्वाजारोहण के कंपनी के कर्मचारियों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए टी वी नरेन्द्रन ने कहा कि सरकार के द्वारा नई कर नीति जीएसटी के लागु होने से टाटा स्टील समेत सभी कॉरपोरेट जगत को लाभ पहुंचा है.। जीएसटी उद्योग जगत के लिए फायदेमंद है.। पहले काफी मुश्किलें थीं। उन्होंने कहा कि देश में स्टील की डिमांड बढ़ी है। दो साल पहले चीन से ज्यादा एक्सपोर्ट होने की वजह से आ रही दिक्कतें कम हुई हैं। इसलिए टाटा स्टील का फोकस भारत में निवेश का रहेगा। हालांकि उन्होंने सरकार से प्राईवेट निवेश के लिए माहौल बनाने और प्रोत्साहित करने की मांग की। एमडी ने झारखंड सरकार के मोमेंटम झारखंड कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि निवेशकों को जरूर बताना चाहिए कि झारखंड में निवेश की सबसे बेहतर संभावनाएं हैं।
Comments are closed.