जमशेदपुर-टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली सबसिडियरी सिंगापुर इन्कॉर्पोरेटेट ने अपने ऋण

68
AD POST

की रिफिनान्सिंग के लिए $1.5 बिलियन के समझौते किये

जमशेदपुर ।
टीएस ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड (“टीएसजीएच”), जो सिंगापुर में गठित टाटा स्टील की एक सहायक कंपनी है, ने 1.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर की लोन फैसिलिटिज के लिए आज समझौते क्रियान्वित किये। इनमें 5 वर्ष की अवधि का 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एक ऋण तथा 6 वर्ष की अवधि वाला 750 मिलियन अमेरिकी डॉलर का एक अन्य ऋण शामिल है। इस ऋण का इस्तेमाल टीएसजीएच की मौजूदा लोन फैसिलिटीज के पुनर्भुगतान के लिए किया जाएगा।

AD POST

इन ऋण सुविधाओं के लिए 16 मैन्डेटेड लीड अरेन्जर्स के साथ करार किया गया है, जो इस प्रकार हैं: ऑस्ट्रेलिया ऐंड न्यूजीलैंड बैंकिंग ग्रुप लिमिटेड, एक्सिस बैंक लिमिटेड, बैंक ऑफ अमेरिका एनए, बैंक ऑफ टोक्यो-मित्सुबिशी यूएफजे लिमिटेड, बीएनपी परिबास, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स एशिया लिमिटेड, क्रेडिट एग्रीकोल कॉरपोरेट ऐंड इन्वेस्टमेन्ट बैंक, ड्यूश बैंक एजी, एमिरेट्स एनबीडी कैपिटल लिमिटेड, फर्स्ट गल्फ बैंक एफजेएससी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेशनल बैंक ऑफ अबू धाबी पीजेएससी, सोसायटे जेनरले, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक और सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉरपोरेशन।

श्री कौशिक चटर्जी, टाटा स्टील लिमिटेड के ग्रुप एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर (फिनांस ऐंड कॉर्पोरेट) ने कहा: “टाटा स्टील वित्त संबंधी अपने सभी विकल्पों की समीक्षा पूरी सक्रियता के साथ करती है और बाजार की परिस्थितियों के अनुरूप अपने ऋण को ऑप्टिमाइज करने का निरंतर प्रयास करती है। नए ऋणों के नियम और शर्तों में काफी अधिक लचीलापन है और इससे लागत में बचत तो होगी ही, ऋण की अवधि का विस्तार भी होगा। इससे व्यवसाय को ऐसे समय में बेहतर वित्तीय विकल्प उपलब्ध होंगे, जब यह बाजार की कठिन परिस्थितियों का मुकाबला कर रहा है, जबकि इसका ओवरऑल लीवरेज और ऋण पहले के ही स्तर पर बना रहेगा। इस मौके पर मैं टाटा स्टील समूह की क्षमता में अपना भरोसा बरकरार रखने और हमारे साथ सहयोग करने के लिए अपने सभी बैंकिंग पार्टनरों का शुक्रिया अदा करता हूँ।”

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More