जमशेदपुऱ।02 मार्च
टाटा संस के चैयरमैन एन चन्द्रशेखरन ने जे एन टाटा के प्रतिमा के समक्ष बटन दबा कर जुबली पार्क के विधुत सज्जा का उदघाटन किया।इस दौरान उनके साथ टाटा संस के पुर्व चैयरमैन रतन टाटा, टाटा स्टील के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स के सदस्य इशात हुसैन एम डी टी वी नरेन्द्रन. कोशीश चर्टजी.सहित कई अधिकारी मौजुद थे। वहां से सभी लोग जे एन टाटा के प्रतिमा के पास गए । और फुल देकर उन्हे श्रद्धाजंली अर्पित की। वही जुबली पार्क के चिल्ड्रन पार्कके बगल मे लगे प्रर्दशनी का उदधाटन टाटा संस के डायरेक्टर एन्ड्रयू रॉब के द्वारा फीता काटकर किया गया।
मालुम हो कि संस्थापक दिवस के अवसर पर टाटा स्टील के द्वारा जमशेदपुर शहर के दुल्हन के द्वारा सजाया जाता है। खासकर जुबली पार्क ने रंग बिरंगे लाईटिंग की व्यवस्था की जाती है। उस लाईट को देखने के लिए दुर दुर से लोग देखने को आते है। ये लाईटिंग 2 मार्च से 5 मार्च तक रहता है इसे देखने के लिए लोग दुर दुर आते है। जुबिली पार्क के साथ-साथ भेटिया पार्क, कदमा, गोलमुरी पार्क, आई हॉस्पीटल, साकची, बेल्डीह लेक, जयंती सरोवर (जुबिली पार्क के अंदर) और सर दोराबजी पार्क की भी विद्युत सज्जा की गयी है। इस बार बेल्डीह लेक में लेजर शो का विशेष रुप से आयोजन किया जा रहा हैं।
Comments are closed.