
जमशेदपुर।

टाटा मोटर्स के मृतक कर्मचारी धीरेंद्र सिंह के परिजनों को मुआवजा के तौर पर कंपनी में स्थायी नौकरी देने की मांग को लेकर झारखंड विकास मोर्चा, झारखंड मुक्ति मोर्चा , भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस , आजसू मैं टाटा मोटर्स कंपनी के एक नंबर गेट को जाम कर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए हैं इधर मान्यता प्राप्त यूनियन के नेता कंपनी परिसर स्थित जर्नल ऑफिस के पास धरना पर बैठे गए। वही जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।गेट पर घरना दे रहे सभी नेताओ का कहना है कि मृतक के परिजनो को टाटा मोर्टस प्रबंधन उचित मुआवजा दे। ताकि वे अपने परिवार को भरण पोषण कर सके।
गौरतलब हैं कि टाटा मोटर्स कर्मी धीरेंद्र कुमार सिंह की कंपनी परिसर में काम के दौरान बीते गुरुवार को मौत हो गई थी । उसी तरह शनिवार को टाटा मोटर्स की सहयोगी इकाई टीएमएल ड्राइव लाइन कंपनी परिसर में अप्पू दत्ता नामक एक कर्मचारी की मौत इसी तरह हो गई थी। जिसके बाद मुआवजा को लेकर 3 दिन तक शव नहीं उठा था अभी मामला ठंडा भी नहीं हुआ था एक कर्मचारी की मौत से समस्त लोग सदमे में है।
Comments are closed.