जमशेदपुर ।
टाटानगर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 पर हादसा हुआ वहां पर लगा नया एस्केलेटर भीड़ का दबाव नहीं सह सका और उल्टा चलने लगा उस समय एस्केलेटर पर तकरीबन 20 से ज्यादा लोग थे जब एस्केलेटर उलटी दिशा में चलने लगा तो लोगों ने बचने के लिए एक दूसरे को पीछे प्लेटफार्म की ओर धक्का देना शुरू किया यह हादसा उस समय हुआ जब जन शताब्दी ट्रेन टाटानगर रेलवे प्लेटफार्म पर आई थी उसमें अवंतिका सरकार जो कोलकाता फोर्टिस अस्पताल की पदाधिकारी है वह भी थी और घायल हो गए उनका मनी पर सूटकेस भी एस्केलेटर में फंस गया वह खुद भी गिरी और उनकी कलाइयों पर चोट आई है अवंतिका सरकार तेलुगु गुरुद्वारा में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में अपनी सेवाएं देने पहुंची
Comments are closed.