जमशेदपुर।
टाटानगर से खुलकर भाया वाराणसी लखनऊ के रास्ते अमृतसर जाने वाली टाटा – अमृतसर एक्सप्रेस 18103 जालियांनावाला एक्सप्रेस आज रद्द रहेगी। इस सबंघ में दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी गई है। इस ट्रेन का नही रद्द करने कारण रेलवे ने रैक का उपलब्ध नही होना बताया है।
बताया जाता है कि बुधवार को टाटानगर से अमृतसर के गई जालियानावाला एक्सप्रेस शुक्रवार को अमृतसर पहुंची। बाबा रामरहीम को सीबीआई कोर्ट के द्वारा दोषी पाए जाने के बाद रेलवे के द्वारा उस ट्रेन को अमृतसर से टाटानगर के लिए रद्द कर दिया गया था। इस कारण यह ट्रेन शनिवार को टाटानगर नही आ पाई और यही रैक सोमवार को टाटानगर से अमृतसर को प्रस्थान करती है। इसकारण रैक नही आ पाने के कारण इस ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
मालुम हो कि यह ट्रेन टाटानगर से खुलकर पुरुलिया गोमो गया मुगलसराय, वाराणसी, फैजाबाद और लखनऊ के रास्ते अमृतसर जाती है। इस ट्रेन के अचानक रद्द कर दिये जाने से यात्रियो में काफी परेशानी देखी जा रही है।
Comments are closed.