जमशेदपुर।
रांची -कामख्या एक्सप्रेस-रांची और आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल(13512-13511) का टाटानगर और आसनसोल से दिन में बदलाव करने का निर्णय रेलवे ने लिया है। यह बदलाव अगले वर्ष में फरवरी से किया जाएगा। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के मुताबिक रांची से खुलनेवाली रांची –कामख्या एक्सप्रेस का दिन मे बदलाव किया जाएगा। इसको लेकर भी दक्षिण पूर्व रेलवे के द्रारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। ट्रेन संख्या 15662 कामाख्या –रांची एक्सप्रेस 26 फरवरी 2019 से कामख्या से मंगलवार को प्रस्थान करेगी। और बुधवार को इसका रांची में आगमन होगा। वही ट्रेन संख्या 15661 रांची-कामाख्या एक्सप्रेस 27 फरवरी 2019 से रांची से बुधवार को प्रस्थान करेगी और गुरुवार को कामाख्या पहुंचेगी। फिलहाल यह ट्रेन कामाख्या से शनिवार को प्रस्थान करती है और रविवार को रांची पहुचती है और रविवार को रांची से पहुंचकर सोमवार को कामाख्या पहुंचती है। हालाकि इसके समय मे कोई परिवर्तन नही किया गया है।
अगले वर्ष 27 फरवरी से यह ट्रेन आसनसोल से मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को प्रस्थान करेगी ।वही 27 फरवरी2019 टाटानगर से भी मंगलवार , शुक्रवार और रविवार को ही प्रस्थान करेगी। हालाकि इसके आसनसोल और टाटानगर से खुलने के समय में कोई बदलाव नही किया गया है।मालूम हो कि अभी यह ट्रेन आसनसोल से मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार को प्रस्थान करती है और टाटानगर से भी यह ट्रेन मंगलवार, बुधवार और शुक्रवार प्रस्थान करती है।यह ट्रेन आसनसोल से खुलकर टाटानगर आती है और यही ट्रेन 13511 बनकर टाटानगर से आसनसोल प्रस्थान कर जाती है।
वही
Comments are closed.