जमशेदपुर।
कदमा थाना क्षेत्र स्थित मैरिन ड्राईव मे शुक्रवार की सुबह एक अनियंत्रित टेलर
की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। घटना के वक्त महिला ने सड़क के किनारे फुटपाथ पर टहल रही थी उसी वक्त अनियत्रींत टेलर से उसे घक्का मार दिया। जिससे उस महिला की मौंत घटनास्थल पर ही हो गई। महिला को कुचलने के बाद टेलर फुटपाथ पर चढ गया। घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए टेलर चालक को स्थानिय लोगो ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। मृतक की पहचान मीनु जेना के रुप में की गई है वह कदमा के गणेश वाटिका की रहनी वाली बताई जा रही है। वही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।
कदमा थाना प्रभारी राजदेव सिंह ने बताया कि पुलिस को सुचना मिली कि मैरिन ड्राईव मे एक अनियंत्रित टेलर ने एक महिला को घक्का मार दिया । उस महिला की मौत घटना स्थल पर ही हो गई है। पुलिस घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम जी एम अस्पताल भेज दिया है।मृतक के परिजनो को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा। पुलिस ने टेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
Comments are closed.