जमशेदपुर-झामुमो जिला अध्यक्ष रामदास सोरेन ने जिला समिति का किया विस्तार:

52
AD POST

जमशेदपुर।

झामुमो पुर्वी सिंहभुम जिला समिति के पदाधिकारियों एवं जिला से संबंधित केंद्रीय पदाधिकारियों केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य व केंद्रीय सदस्यों का संयुक्त बैठक बिष्टुपुर सर्किट हाउस एरिया स्थित निर्मल गेस्ट हाउस में संपन्न हुआ।बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष व पूर्व विधायक रामदास सोरेन ने किया।आज की बैठक में झामुमो जिला समिति पूर्वी सिंहभूम का विस्तार किया गया ।
विस्तार के पश्चात जिला समिति निम्न प्रकार है ।

अध्यक्ष:-  रामदास सोरेन
उपाध्यक्ष: श सागेन पूर्ती
श्री बाघराय मार्डी, मो फजल खान, श्री अश्वनी महतो, श्री श्यामल रंजन सरकार ,श्री निर्मल दुबे ,श्री पी के राय ,मो फिरोज खान एवं श्री अरुण कुमार प्रसाद

सचिव: –  लालटू महतो

सह सचिव:  प्रीतम हेंब्रम गोपाल महतो , विद्यासागर दास  नंटु सरकार ,मो निजामुद्दीन ,श्री हरि साधन मल्लिक

संगठन सचिव –  जगदीश भगत , रविंद्र नाथ मार्डी  डोमान मांझी

कोषाध्यक्ष:-  काली पोदो गोराई

कार्यकारिणी समिति सदस्य: श्री देव जीत मुखर्जी, श्री अमृतलाल श्रीवास्तव श्री गोल्डी तिवारी ,श्री मनोज यादव, श्री अर्जुन चंद्र हांसदा, श्री विनोद डे ,श्री प्रधान सोरेन ,श्री पिंटू दत्ता, श्री रामदास हांसदा, श्री युगल किशोर मुखी ,श्री दान्दू राम बेसरा मो अब्दुल बारी अंसारी एवं काजल डॉन श्री अजय रजक श्री सोनू अग्रवाल  बबलू चौधरी  गुही राम टुडु

AD POST

जिला सलाहकार समिति सदस्य: श्री वीर सिंह सुरेन

सोशल मीडिया प्रभारी:-
गौरांग महाली  मान सिंह बेसरा एवं  विक्टर सोरेन

पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद के झारखंड मुक्ति मोर्चा समर्पित सभी जिला पार्षद झामुमो जिला कार्यकारिणी समिति के पदेन सदस्य होंगे।

वहीं आज के जिला समिति की बैठक में पार्टी संगठन को मजबूती के लिए प्रखंड समिति नगर समिति नगरपालिका स्तरीय समिति एवं अधिसूचित क्षेत्रीय स्तरीय समितियों को पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया
उपरोक्त समितियों के पुनर्गठन हेतु संयोजक मंडली गठन का निर्णय लिया गया जिन्हें 2 माह के अंदर सम्मेलन आयोजित कर समिति गठन का दायित्व सौंपा जाएगा।

वहीं जिला समिति की बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों का विलय संबंधी प्रस्ताव के विरोध में आगामी 5 जुलाई 2018 को जिला समाहरणालय के समक्ष विशाल धरना व प्रदर्शन का कार्यक्रम करने का निर्णय लिया
गया ।
वही बैठक में 25 जून 2018 को स्व सुधीर महतो जयंती समारोह सभी प्रखंड तथा नगर निकाय समिति समेत सभी स्तरीय समितियों को अपने स्तर पर मनाने का निर्णय लिया गया।

आज के बैठक में आगामी 30 जून को सिदो कान्हू हुलमहा का कार्यक्रम सभी प्रखंडों नगर निकायों एवं सभी स्तरीय समितियों द्वारा मनाया जाने का निर्णय लिया गया।

वहीं पूर्वी सिंहभूम जिला के उद्योगों में स्थाई व अस्थाई प्रवृत्ति के कार्यों के साथ सिक्योरिटी एजेंसी के तहत सुरक्षा कर्मियों के पदों पर शत प्रतिशत स्थानीय लोगों को बहाल करने हेतु आंदोलन चलाने का निर्णय लिया।
इसके लिए थाना स्तर पर जांच के साथ-साथ ग्राम सभा के ग्राम प्रधान व मुखिया का स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र को अनिवार्य करने का मांग का निर्णय लिया।

आज के बैठक में मुख्य रूप से झामुमो केंद्रीय महासचिव श्री मोहन कर्मकार झामुमो केंद्रीय प्रवक्ता सह आदर्श युवा विधायक श्री कुणाल षाड़ंगी जी केंद्रीय सचिव शेख बदरुद्दीन पूर्व सांसद श्रीमती सुमन महतो श्री प्रमोद लाल श्री रोडिया सोरेन श्री सनातन मांझी श्री यदुनाथ वास्के श्री कान्हु सामंत श्री सुनील महतो श्री संजीव सरदार बाबर खान श्री पवन सिंह श्री मंगल कालिंदी जिला पार्षद श्री शिवचरण हांसदा श्री सत्यवान नायक अर्जुन पूर्ति श्रीमती तुलसी वाला मुर्मू श्रीमती चंद्रवती महतो श्री शंकर चंद्र हेंब्रम आदि उपस्थित थे।

वहीं बैठक शुरू होने से पहले श्री मन्नू दत्ता के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठनों के पार्टी के कार्यकर्ता झारखंड मुक्ति मोर्चा का सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी में शामिल हुए जिन्हें उपस्थित केंद्रीय पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More