

जामताड़ा महिलाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार से जोड़ने का काम किया जायेगा, ताकि नौकरी का लालच देकर कोई फायदा नहीं नहीं सके. इससे ह्यूमन ट्रेफिकिंग पर भी रोक लग सकेगा. साथ ही जामताड़ा के मंडल कारा में बंद महिला बंदियों के स्वास्थ्य सुविधा और चिकित्सा सेवा बहाल जल्द होने वाली है. पूर्व से जेल में मेडिकल टीम स्वीकृत है, लेकिन अभी डॉक्टर की कमी के कारन पद रिक्त है. महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माझी ने जल्द सुविधा मुहैया करने की बात कही है. जामताड़ा में महिला उत्पीडन के मामले की सुनवाई के लिए महिला आयोग की टीम शुक्रवार पहुंची. परिसदन भवन में कई मामलो की सुनवाई आयोग की अध्यक्ष महुआ माझी ने की. सुनवाई के बाद जामताड़ा मंडल कारा का निरीक्षण किया और महिला बंदियों से बात-चीत की. उनकी समस्या को सुना. बंदियों ने महिला चिकित्सक की कमी की बात कही. जेल में मौजूद सुविधा पर उन्होंने संतुष्टि व्यक्त किया. इस दौराण उन्होंने जहाँ मंडल कारा में स्वस्थ्य सुविधा मुहैया करने की बात कही साथ ही उन्होंने मानव तस्करी के माध्यम से लड़कियों और महिलओं को अन्य राज्य में बेचे जाने के सवाल पर कहा की इसके लिए बेरोजगारी सबसे बड़ा कारण है, सरकार को प्रस्तावना दिया गया है. जल्द ही इस पर लगाम लगाने की कार्रवाई के साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार मुहैया करने का भी काम किया जायेगा.
Comments are closed.