पांच महिला समूहों को मिली वित्तीय सहायता, स्वरोजगार के दिए गए टिप्स
जमशेदपुर। शनिवार को मोहल्ला चौपाल के क्रम में जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से महिला सभा का आयोजन किया गया। “जेएनएसी आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत जेम्को के सामुदायिक भवन में आयोजित हुए इस चौपाल में स्थानीय नागरिकों विशेषकर महिलाओं ने सहभागिता निभाते हुए जेएनएसी से सम्बंधित सुझाव और शिकायतें विशेष पदाधिकारी के समक्ष रखी। विशेष अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह अपने मोहल्ले की स्वच्छता बनाये रखने में महती भूमिका निभा सकते हैं तथा मोहल्ले को साफ सुथरा रख कर मच्छर जनित और जीवाणु जनित बीमारियों से मुक्त रख सकते हैं। मोहल्ले की स्वच्छता का सभी को सामूहिक संकल्प दिलवाया गया। मौके पर जेम्को क्षेत्र में कार्यरत 5 महिला स्वयं सहायता समूहों को चक्रीय निधि प्रदान कर वित्तीय सहायता दी गयी। जेएनएसी की एनयूएलएम टीम ने चौपाल में मौजूद कामकाजी महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने का आह्वान करते हुए विभिन्न रोजगार परक टिप्स दिए। मौके पर विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, समाजसेवी मनोज श्रीवास्तव, सिटी मैनेजर सोनल सिंह चौहान, गीता कुमारी आदि मौजूद रहे।
Comments are closed.