जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस के सिटी मैनेजर सोनल सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को कदमा और साकची क्षेत्रों में प्रतिबंधित पॉलिथीन की जाँच हेतु अभियान चलाया गया। कदमा बाजार में पॉलिथीन मिलने पर 32 हज़ार तथा साकची क्षेत्र में 21 हज़ार रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि शहर को अनौपचारिक रूप से पॉलिथीन मुक्त घोषित किया जा चुका है इसलिए अब नागरिकों की जिम्मेदारी कहीं और ज्यादा बढ़ गयी है अतः पॉलिथीन से पूरी तरह तौबा करें ताकि जल्द ही शहर को औपचारिक तौर से पॉलिथीन मुक्त घोषित किया जा सके। बताया कि दिन भर की कार्रवाई में बमुश्किल औसत 5 से 10 दुकानों पर ही पॉलिथीन मिलती है। इससे अनुमान है कि शहर में पॉलिथीन का लगभग 90 प्रतिशत उपयोग घटा है।
Comments are closed.