सील हुए भवनों की महीने में दो बार रिपोर्ट देंगे क्षेत्रीय कर्मी
जमशेदपुर। जेएनएसी ने गुरुवार को सीताराम डेरा में एक अवैध निर्माण पर कार्रवाई की है। नगर प्रबंधक ज्योतिपुंज ने उक्त भवन के बिल्डर श्री जय कुमार की उपस्थिति में सील करवाया। इस पांच मंजिला निर्माणाधीन भवन की सीलिंग के दौरान जेएनएसी के प्रभारी कर दरोगा एमकेएल दास तथा राजस्व टीम के कर्मचारी मौजूद थे। विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निदेश पर धतकीडीह में अवस्थित तीन बहुमंजिली इमारतों की सीलिंग/ध्वस्तीकरण हेतु भी विधिक कार्रवाई शुरु कर दी गयी है। सीलिंग के बाद उक्त भवनों में निर्माण कार्य न हो सके इसके लिए सम्बंधित थानेदारों को भी लिखित निदेश दिया गया जा रहा है। जेएनएसी के क्षेत्रीय कर्मचारियों तथा उड़नदस्ता को निदेशित किया गया है कि सील हो चुकी इमारतों की अद्यतन स्थिति हर 15 दिन में कम से कम एक बार कार्यालय को प्रतिवेदित करें।
Prev Post
Comments are closed.