मोहम्मडन लाइन और गोलमुरी में भी दो भवनों में हुई सीलिंग
जमशेदपुर। जमशेदपुर अक्षेस द्वारा सोमवार को नक्शा विचलन वाली तीन इमारतों को सील किया गया। नगर प्रबंधक ज्योतिपुंज के नेतृत्व में टुइलाडुंगरी में रामसकल यादव की निर्माणाधीन 5 मंजिला इमारत को सील करने के साथ साथ काशीडीह मोहम्मडन लाइन तथा मस्जिद रोड गोलमुरी में भी एक एक भवन में सीलिंग की गयी। उक्त सभी भवनों में व्यापक स्तर पर नक्शा विचलन कर निर्माण किया जा रहा था। इस दौरान जेएनएसी के क्षेत्रीय कर्मचारी भी मौजूद रहे।
बिल्डर्स एसोसिएशन तथा सभी पंजीकृत आर्किटेक्ट्स के साथ मीटिंग जल्द
विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि नक्शा विचलन कर भवन निर्माण की प्रवृत्ति पर प्रभावी लगाम लगाने के लिए निर्माण क्षेत्र से जुड़े सभी हित समूहों के साथ बैठक जरूरी समझते हुए इसी सप्ताह या अगले सप्ताह शहर के बिल्डर्स तथा जेएनएसी में पंजीकृत वास्तुकारों (एलटीपी) के साथ मीटिंग रखी जा रही है। ताकि अगर बिल्डिंग बायलॉज को लेकर किसी प्रकार की अस्पष्टता की स्थिति हो तो उसका समुचित समाधान हो सके। परन्तु यदि महज व्यवसायिक लाभ के लिए जानबूझकर नक्शा विचलन कर सुनियोजित तरीके से अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है तो इस पर कठोर कार्रवाई होगी।
Next Post
Comments are closed.