पिछले 6 माह में शहर में अपनाये गए पॉलिथीन उन्मूलन जैसे कई पर्यावरण अनुकूल प्रयास
जमशेदपुर। जेएनएसी द्वारा सरकार की पर्यावरण नीति के साथ साथ अपनी स्वयं की बनाई पर्यावरण नीति अपनाकर एक के बाद एक लगातार कई पर्यावरण अनुकूल प्रयास किये गए। पॉलिथीन पर कठोर प्रतिबन्ध, कबाड़ महोत्सव, वर्षा जल संचयन, एलईडी लाइट अधिष्ठापन, गंदगी पर सख्ती और जुर्माना, प्लास्टिक बोतल मुक्त कार्यालय आदि कई प्रयास किये गए। पर्यावरण अनुकूलता को लेकर आईएसओ 14001 : 2015 के लिए दावा करने के बाद ऑडिट आदि का कार्य पहले ही हो चुका है। प्रमाणन एजेंसी, कंसलटेंट तथा स्वतंत्र अंकेक्षक ने जेएनएसी के प्रयासों की सराहना भी की थी। अतः अब लगभग तय है कि अगले सप्ताह तक जेएनएसी को आईएसओ 14001 : 2015 मानक का प्रमाणपत्र मिल जायेगा।
Comments are closed.