लुटेरे बाइक पर सवार हो कर आये थे.


जमशेदपुरः जुगसलाई कुंवर सिंह चौक (घोड़ा चौक) के समीप पुलिस की मौजूदगी में गुरुवार को पुलिस बल की मौजूदगी में दिन-दहाड़े बाइक सवार लुटेरों में एक लाख रुपये लूट कर चलते बने. पास खड़ी पुलिस हाथ मलती रह गयी. घटना दिन के करीब डेढ़ बजे की है. बताया जाता है कि कुड़मी सेना की बंदी की वजह से घोड़ा चौक पर बड़ी संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. बावजूद इसके लुटेरों ने घटना को सरे आम अंजाम दे दिया. सिदगोड़ा चंपिया बिल्डिंग निवासी 50 वर्षीय देवेंद्र यादव व उनका पुत्र बिष्टुपुर स्थित एसबीआइ से एक लाख रुपये लेकर उसे बैग में रख कर टेंपो से जुगसलाई स्थित बजरंग टेकरी अपने रिस्तेदार के घर जा रहे धे. इस बीच वे दोनों घोड़ा चौक पर बजरंग टेकरी जाने के लिए उतर गये व पैदल ही चल पड़े. इसी बीच मोटर साइकिल में सवार दो युवक घोड़ा चौक के समीप झपट्टा मार कर हाथ से बैग ले लिया व चलते बने. हालांकि उसने बाइक सवार का पीछा भी किया, लेकिन व भागने में सफल रहा. बाद में इस घटना की जानकारी जुगसलाई थाना पुलिस को दी.वही इस घटना के बाद पुलिस अपराधियो के धड़ -पकड़ के लिए छापामारी शुरु कर दी है