जमशेदपुर-जमशेदपुर में खुले मेडिकल व टेक्नीकल कॉलेजः विद्युतवरण महतो

84
AD POST

जमशेदपुर में खुले मेडिकल व टेक्नीकल कॉलेजः विद्युतवरण महतो
दिल्ली में प्रधनमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले सांसद
जमशेदपुर। जमशेदपुर के सांसद विद्युतवरण महतो लोकसभा सत्रा के दौरान प्रधनमंत्राी नरेन्द्र मोदी से मिले और जमशेदपुर विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। इस संबंध् में विशेष जानकारी हेतु बिष्टुपुर स्थित अपने कार्यालय में आयोजित पत्राकार वार्ता में सांसद विद्युतवरण महतो ने बताया कि उनका संसदीय क्षेत्रा उग्रवाद से प्रभावित एक अत्यंत पिछड़ा आदिवासी बाहुल क्षेत्रा है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधएं उपलब्ध् कराने के लिए कई कदम उठाने के बावजूद ध्रातल पर वैसा विकास नजर नहीं आता है। सांसद बताया कि उनके द्वारा प्रधनमंत्री के समक्ष रखी गयी मुख्य बातों में विकास की रीढ मानी जानी वाली शिक्षा का इस क्षेत्रा में अपेक्षाकृत विकास नहीं हो पाया है। इसका प्रमुख कारण राज्य में तकनीकी विश्वविद्यालय व अच्छे मेडिकल काॅलेज आदि नहीं होना है। इसे झारखंड के छात्रों द्वारा इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की पढाई के लिए अन्य राज्यों में पलायन का बड़ा कारण माना जाता है। अतः जमशेदपुर में एक मेडिकल एवं टेक्नीकल काॅलेज की स्थापना की जाय। श्री महतो ने कहा कि मेरे क्षेत्रा में एक ही अस्पताल है जो टाटा कंपनी का है तथा जिसमें मुख्यत टाटा कंपनी में कार्यरत कर्मचारियों का ही इलाज किया जाता है। अतः यहां पर एक उच्च आध्ुनिक अस्पताल का निर्माण कराया जाय। जमशेदपुर में ट्रैक्टर, ऑटो, मोटर साइकिल के पार्टस का एक बड़ा कारखाना खोला जाय क्योंकि जमशेदपुर स्थित टाटा टेल्को कंपनी के उपर हजारों छोटे मझौले किस्म के उद्योग पर निर्भर रहना पड़ता है। साल में एक-दो माह इन कंपनियों के बंद हो जाने पर लाखों मजदूर बेरोजगार हो जाते है। इस क्षेत्रा में एक बडी स्वर्णरेखा परियोजना है जो विगत 40 वर्षाें से बन रही है। पिछले साल से यह परियोजना केन्द्र सरकार के अध्ीन है लेकिन वित्तीय आभाव में लंबित है। इस योजना से लाखों किसानों का भूमि सिंचित होगा जिससे यहां के किसानों को पफायदा होगा एवं पलायन रूकेगा। सांसद ने आगे बताया कि जमशेदपुर में एयरपोर्ट का निर्माण किया जाय क्योंकि यह क्षेत्रा खनिज संपदा से भरा हुआ क्षेत्रा है और निवेशकों को इस क्षेत्रा में आने से विकास की गति दुगुना बढ़ जायेगा। जमशेदपुर शहर को भी स्मार्ट सिटी में शामिल किया जाय क्योंकि जमशेदपुर झारखंड में रांची के बाद दूसरा बड़ा शहर है। रखामांइस केंदाडीह का अनापति प्रमाण पत्रा वन एवं पर्यावरण मंत्रालय से नहीं मिलने के कारण किसनगढिया, धेब्बनी, पथलगोड़ा, जगन्नाथपुर आदि मांइस है जिसका नीलामी नहीं होने से वहां पर बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गया है, जिसका नीलामी अविलंब करवाया जाय। सांसद ने एनएच 33 व 6 पर भी प्रधनमंत्राी व विभागीय मंत्राी नीतीन गडकरी से भी मुलाकात कर इस पर जल्द कार्यवाही कर निर्माण कार्य का पूरा कराने की मांग की है। सांसद ने बताया कि उनकी सभी मांगों पर प्रधनमंत्राी नरेन्द्र मोदी ने आवश्यक कार्यवाही का भरोसा दिया है। संवाददाता सम्मेलन में नंदजी प्रसाद, चन्द्रशेखर मिश्रा, देवेन्द्र सिंह, अनिल मोदी, संजीव कुमार भी उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More