जमशेदपुर-जमशेदपुर अक्षेस : नागरिकों से सुझाव एवं प्रतिक्रियाएं जानने हेतु फीडबैक सेंटर शुरू

88

 

              जेएनएसी के व्हाट्सअप नंबर 7635094335 पर भेजें सन्देश 

जमशेदपुर। 11 अक्टुबर(हि.स.)

जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार ने जेएनएसी नगर निकाय को नागरिकोन्मुख बनाने और शहर की स्थानीय विकास प्रक्रिया में नागरिक सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से व्हाट्सएप नंबर जारी किया है। मंगलवार को व्हाट्सएप 7635094335 जारी करते हुए उन्होंने बताया कि इस “फीडबैक नंबर ” के माध्यम से नागरिक जमशेदपुर अक्षेस से जुड़े अपने सुझाव या शिकायत किसी भी दिन और 24 घंटे कभी भी व्हाट्सएप सन्देश के माध्यम से लिखकर भेज सकते हैं। फ़िलहाल इस नंबर पर मिलने वाले व्हाट्सएप संदेशों को  विशेष पदाधिकारी स्वयं ही देखेंगे। कहा कि नागरिक चाहें तो जमशेदपुर अक्षेस में कार्यरत तकनीकी / गैर तकनीकी पदाधिकारियों और कर्मियों के आचार एवं व्यवहार से सम्बंधित फीडबैक भी विशेष पदाधिकारी तक इस व्हाट्सएप के माध्यम से भेज सकते हैं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अपने शहर जमशेदपुर को और भी अधिक साफ़ सुथरा, व्यवस्थित एवं सुन्दर कैसे बनाया जा सकता है इसके बारे में शोधार्थी, छात्र, विशेषज्ञ, सामाजिक कार्यकर्त्ता आदि अपने सुझाव देना चाहे तो जरूर भेजें।

कहा कि जो सामाजिक कार्यकर्त्ता जमशेदपुर अक्षेस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में स्वैच्छिक सहभागिता निभाना चाहते हो वे उक्त नम्बर पर सन्देश भेज इच्छा व्यक्त करें ।

स्वच्छता की शिकायतों के लिए ” स्वच्छता एप ” का ही करें प्रयोग 

विशेष पदाधिकारी ने बताया कि फीडबैक व्हाट्सएप नंबर इसलिए जारी किया गया है ताकि पता चल सके कि नागरिक अपने नगरीय प्रशासन से क्या प्रत्याशाएं और अपेक्षाएं रखते हैं साथ ही उनकी संतुष्टि का स्तर क्या है। यद्यपि स्वच्छता से जुडी शिकायतों को पूर्व की भांति स्वच्छता एप के माध्यम से भेजें।  जिनके स्मार्ट फ़ोन में “स्वच्छता एप ” डाउनलोड नहीं हैं वे गूगल प्ले स्टोर से उक्त एप डाउनलोड कर सकते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More