जमशेदपुर। 01 मार्च( हि.स)


देश की आजादी से पूर्व देश की आर्थिक स्वतंत्रता की सोच रखने वाले तथा उसके लिए मजबूत कदम उठाने वाले महान जमशेतजी नौसेरवानजी टाटा के 178वीं जयंती पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा टाटा स्टील समूह की कम्पनी जेमीपोल तथा जेमीपोल लेडिस एसोसियेशन (अस्मिता) के साथ एक नेत्र शिविर का आयोजन 4 से 6 मार्च तक तथा एक रक्तदान शिविर का आयोजन 8 मार्च को आयोजित करेगा। उक्त जानकारी देते हुए रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मार्च माह का प्रथम नेत्र शिविर तथा रक्तदान शिविर देश में देशी उद्योगों की नींव रखने वाले तथा इस शहर में संस्थापक के रूप में पूजनीय महान जमशेदतजी नौसेरवानजी टाटा के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जायेगा। उन्होने बताया कि 4 मार्च शनिवार से 6 मार्च सोमवार के बीच नेत्र रोगियों की जांच, ऑपरेशन योग्य नेत्र रोगियों का चयन, उनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण तथा ऑपरेशऩ कराये नेत्र रोगियों के आंखों की अंतिम जांच व विदाई का सम्पूर्ण कार्यक्रम बागबेड़ा थाना चौक स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में होगा, जहां चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति सहयोगी की भूमिका में रहेंगे। नेत्र शिविर में 50 से अधिक लोगों को नयी रौशनी देने का लक्ष्य है। साथ ही 8 मार्च को रेड क्रॉस भवन, साकची में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसके माध्यम से जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त का संग्रह किया जायेगा, ताकि जरूरत पर सभी को समय पर रक्त उपलब्ध हो सके। इन दोनों ही कार्यक्रमों को टाटा स्टील समूह की कम्पनी जेमीपोल का सहयोग प्राप्त होगा। कार्यक्रम के दौरान जेमीपोल के वरीय पदाधिकारी, जेमीपोल-अस्मिता की अध्यक्ष श्रीमती सोनल अग्रवाल, रेड क्रॉस सोसाईटी के सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।