जमशेदपुर।
भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने महागठबंधन द्वारा भूमि अधिग्रहण संशोधन विधेयक के विरोध में किये जा रहे भ्रामक प्रचार तथा आगामी 05जुलाई को आहूत बंद के आलोक में जिला प्रशासन से कड़ी कार्यवाई करने की माँग की है। कहा कि ग़रीबों और विशेषकर आदिवासी भाईयों के जमीनों को कौड़ियों के भाव ख़रीदकर उनके संग धोखाधड़ी करने वाले लोग भू अधिग्रहण बिल पर हँगामा मचा रहे हैं। ऐसे लोगों से सख्ती से निबटने की ज़रूरत है। कहा कि विरोध में जबरन प्रतिष्ठान बंद कराने, लोक शांति भंग करने तथा लोक संपत्ति छतिग्रस्त करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाई किये जाने की आवश्यकता है। महानगर भाजपा की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने कहा कि विपक्ष द्वारा आहूत बंद के मद्देनजर विभिन्न विषयों की माँग के आशय से भारतीय जनता पार्टी का शिष्टमंडल मंगलवार पूर्वाह्न 11:30 बजे वरीय पुलिस अधीक्षक से मिलेगा।
Comments are closed.