कांगेस नेता को फंसाये जाने के विरोध में एसएसपी को ज्ञापन
जमशेदपुर।05 जूलाई
मानगो थाना कांड संख्या 141-2016 छोटू पंडित हत्याकांड में मुकदमे को प्रभावित करने का प्रयास करने के उदेश्य से कांगेस नेता बलदेव सिंह को फंसाया जा रहा हैं। इस संबंध में बुधवार को जमशेदपुर लोकसभा युवा कांग्रेस कमिटी द्धारा वरीय पुलिस अधीक्षक को एक मांग पत्र सौंपकर मामले की उच्च स्तरीय जांच कर बलदेव सिंह के परिवार के साथ न्याय करने की गुहार लगायी है ताकि छोटू पंडित हत्याकांड के दोषियों का सजा मिले और मुकदमा प्रभावित नहीे होने सके। बुधवार को युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू के नेतृत्व में एसएसपी को सौंपे गये ज्ञापन के अनुसार छोटू पंडित की पत्नी रानी पाठक और क्षेत्र के वरीय भाजपा नेताओं द्धारा कांगेस नेता बलदेव सिंह के परिवार को बेवजह परेशान किया जा रहा हैं। छोटू पंडित और बलदेव सिंह के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ हैं। पुलिस अगर सीसीटीवी कैमरा का फुटेज को ख्ंागालेगी तो सच सामने आ जायेगा, लेकिन जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा का फुटेज को देखने की आवश्यकता ही नहीं समझी। मालूम हो कि 29 जून गुरूवार की रात छोटू पंडित के घर पर हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने बलदेव सिंह समेत वेद प्रकाश सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। छोटू पंडित की पत्नी रानी पाठक के बयान पर मामला दर्ज हुआ हैं। युवा कांग्रेस नेता राकेश साहू के अनुसार गोली चलाने वाला व्यक्ति घर में जाकर आराम से नहीं सोएगा। पुलिस ने 30 जून की रात 1.30 बजे कांगेस नेता बलदेव सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं। एसएसपी को ज्ञापन सौंपने के दौरान धीरेन्द्र गुप्ता, मनोज प्रमाणिक, अखिलेश सिंह, राजू सिंह, धीरू प्रमाणिक, गोलू सिंह, गोपाल वर्मा, चन्दन साव, रणधीर गुप्ता, पिंटु गुप्ता, रोहित कुमार, मो. जमाल आदि शामिल थे।
Comments are closed.