जमशेदपुर।
स्वास्थय एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित तम्बाकू नियत्रंण कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को जिला तम्बाकू नियत्रंण कोषांग एवं सोशियों इकोनॉमिक एण्ड एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाईटी (सीड़स) के सयुक्त तत्वाधान में जिला तम्बाकू नियंत्रण समन्वय समिति की बैठक जिला परिषद कार्यलय में आयोजन किया गया । यह बैठक ए डी एम सुबोध कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मे अनुमंडल स्तर का छापामार दस्ते का गठन किया गया। यह दस्ता सार्वजनिक स्थालों पर सरकारी / गैर सरकारी कार्यलय परिक्षेत्र , शिक्षण संस्थानो , स्वास्थय संस्थानो एवं तम्बाकू उत्पाद विक्रय स्थलों की मॉनिटरिंग करगे । अगर कोई भी इस प्रकार का कार्यकरता नजर आएगा तो उससे जुर्माना स्वारुप दो सौ रुपया की ऱाशी वसुला जाएगा।
इस बैठक में सभी थाना के प्रभारियों, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी मौजुद थे।
Comments are closed.