बुधवार को जम्मूतवी से चलकर टाटानगर को आनेवाली जम्मुतवी एक्सप्रेस और छपरा टाटा एक्सप्रेस, एक्सप्रेस विलंब से चल रही है इसके अलावे के अहमदाबाद- हावड़ा एक्सप्रेस, गीताजंली,जनशताब्दी एक्सप्रेस सही समय पर चल रही है।
सही समय पर चलने वाली गाड़ी ट्रेन
गाड़ी संख्या 12833 अहमदाबाद –हावड़ा एक्सप्रेस,,गाड़ी संख्या12021हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 18190 एलेप्पी –टाटा एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या12871 हावड़ा – टिटलागढ इस्पात एक्सप्रेस. गाड़ी संख्या 12859 गीतांजली एक्सप्रेस 1 घंटा 45 मिनट सही समय पर चल रही है।
देरी से चलने वाली ट्रेने
प्राप्त जानकारी अनुसार टाटानगर आनेवाली संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-टाटानगर-दुर्ग दक्षिण बिहार एक्सप्रेस 2 घंटा 05 मिनट, गाड़ी संख्या 18182 छपरा-कटिहार –टाटानगर एक्सप्रेस लगभग 3 घंटा 05मिनट विलंब से चल रही है। इसका टाटानगर आने का सही समय सुबह 6.55 मिनट है।जबकी गाड़ी संख्या 18102 जम्मुतवी –टाटा एक्सप्रेस 4 घंटा 40 मिनट विलंब से चलने की सुचना प्राप्त हुई है। गाड़ी संख्या 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस 25 मिनट विलंब से चल रही है।
Comments are closed.