
जमशेदपुऱ।

जादुगोड़ा स्थित लक्ष्मी ज्वेलर्स दुकान मे चोरो ने लाखो रुपये के गहने की चोरी कर ली। इस बात की जानकारी जब दुकानदार सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का शटर टुटा हुआ है।और दुकान के अंदर रखे सारा ज्वेलर्स गायब है। वही घटना स्थल पहुंच कर मामले की तहकीकात मे जुडी है। वही बताया जाता है कि जिस दुकान मे चोरो ने निशाना बनाया है उस दुकान मे सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।
इस सबंध मे लक्ष्मी जवेलर्स के मालिक तपन राणा ने बताया की चोरो ने लगभग 15 लाख से भी अधिक सोना अपने साथ ले गये है। उन्होने कहा कि चोर 300 ग्राम सोना 9किलो चांदी और ग्राहक का बनाने के लिए जो ज्वेलर्स भी चोर अपने साथ ले गया है।
वही इस सर्दभ मे मुसाबनी (डी एसपी ) अजीत बिमल ने बताया कि लक्ष्मी ज्वेलर्स मे चोरी की घटना हुई है कितने रुपया की गहने की चोरी हुई है यह जांच का विषय है। दुकान मे लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। जिससे यही पता चलता है कि चोरो के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम 2 बजे से 4 बजे भोर तक दिया गया है । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है जल्द सारे चोर को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी।
Comments are closed.