जमशेदपुरय़
चाकुलिया से हिंदी अखबार दैनिक भास्कर के पत्रकार राजीव तिवारी को पितृ शोक हुआ है। उनके पिता पूर्व वनपाल सह समाजसेवी जगपत तिवारी का निधन गुरुवार की दोपहर कोलकाता स्थित रवींद्रनाथ टैगोर अस्पताल में हो गया। जगपत तिवारी पिछले 1 माह से अस्पताल में इलाजरत थे । 5 मई को इनके हार्ट का बाईपास सर्जरी किया गया था । सर्जरी के बाद फेफड़े में इन्फेक्शन होने की वजह से उनकी मौत हो गई । उनके निधन से पूरे चाकुलिया में शोक की लहर है ।वे रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य तथा नागा बाबा मंदिर समिति के संरक्षक रहे हैं । वे अपने पीछे एक बेटा राजीव तिवारी,एक बेटी पूनम तिवारी तथा पत्नी कमलावती तिवारी को छोड़ गए हैं ।
Comments are closed.