

जमशेदपुर।01 मार्च
पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत उलीडीह मंडल में मंडल के विधायक प्रतिनिधि संध्या नंदी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा चंद्रावती नगर क्षेत्र का दौरा किया गया। दौरे के क्रम में लोगों की समस्याओं को सुना गया जिसमें, पाया गया कि क्षेत्र में रोड नाली सड़क आदि की व्यवस्था नहीं है, और अगर है भी तो उसकी स्थिति काफी काफी जर्जर हो चुकी है। प्रतिनिधि मंडल द्वारा चंद्रावती नगर स्थित पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सह झारखंड सरकार के पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय मृगेंद्र प्रताप सिंह की सुपुत्री श्रीमती आभा सिंह के आवास पर बैठक कर इन जन समस्याओं के समाधान के लिए चिंतन किया गया। साथ ही क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया गया कि इन समस्याओं को क्षेत्र के विधायक सह झारखंड सरकार के माननीय मंत्री सरयू राय के संज्ञान में दिया जाएगा ताकि इन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से महामंत्री अमरेन्द्र पासवान व सुबोध प्रसाद, मीडिया प्रभारी अनिमेष सिन्हा, मंत्री शंकर बनर्जी व पप्पू श्रीवास्तव, कार्यालय प्रभारी मनोज गुप्ता, प्रेम शंकर सिन्हा, मृत्युंजय नारायण, महेश्वर चैधरी, निर्मल कुमार झा, रंजन कुमार, के के तिवारी, प्रेम प्रकाश ओझा, गंगा प्रसाद तथा काफी संख्या में स्थानीय निवासी गण उपस्थित थे।
Comments are closed.