संवाददाता


जमशेदपुरः ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन में बीबीए की भी होगी पढ़ाई. तीन साल के डिप्लोमा कोर्स की होगी यह पढ़ाई. इसमें 8500 मरुपये प्रति वर्ष बतौर फीस लगेगी. आइएससी व आई कॉम में 45 फीसदी अंक लानेवाली छात्राओं का डायरेक्ट नामांकन होगा. प्रोसपेक्टस मिलना शुरू हो गया है. पचास सीटों के लिए नामांकन होना है. यह जानकारी प्राचार्य डॉ उषा शुक्ला ने मीडियाकर्मियों को संवाददाता सम्मेलन में दी.