जमशेदपुर।जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में खाद्यए सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभागए झारखंड सरकार के मंत्री करेंगे ध्वजारोहण।
गोपाल मैदान में होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में खाद्यए सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभागए झारखंड सरकार के मंत्री श्री सरयू राॅय ध्वजारोहण करेंगे। इसकी अधिसूचना विजय कुमार मुंजनीए संयुक्त सचिवए मंत्रिमंडल सचिवालयए झारखण्ड सरकार द्वारा जारी की गई।
Comments are closed.