जमशेदपुर-गोपाल मैंदान में करीब 2000 लोग एक साथ  करेगे योग

69

 

जमशेदपुर।

उपायुक्त   ने आज जिला परिषद सभागार में जिले के पदाधिकारियों के साथ अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के विषय में महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि योग लोगो के बीच काफी प्रचलित हो रहा है। स्वस्थ जीवन हेतु लोग इसे अपनी दिनचर्या में शामिल कर रहे हैं। आगामी 21 जून को गोपाल मैदान में तृतीय अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय आयोजन किया जायेगा। इस हेतु 1500 से 2000 लोगों की व्यवस्था किये जाने का निदेश दिया। इसमें सम्मिलित होने वाले लोगों की सहूलियत का विशेष ध्यान देने का निर्देश उपायुक्त ने दिया। साथ ही चलन्त शौचालय, साफ-सफाई एवं पेयजल का समुचित प्रबन्ध करने का निर्देश उन्होने दिया। इस अवसर पर जिले के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया ।

उक्त बैठक में  उपायुक्त अमित कुमार उपायुक्त, अपर उपायुक्त सुनिल कुमार, अपर जिला दण्डाधिकारी  सुबोध कुमार , परमेश्वर भगत मेसो पदाधिकारी, श्रीमती रंजना मिश्रा, निदेशक छत्म्च्ए श्रीमती उमा महतो, एस0के0झा0 सिविल सर्जन, श्रीमती यश्मिता सिंह कार्यपालक पदाधिकारी धालभूम तथा विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर, मानगो, जुगसलाई एवं पतंजलि योगपीठ जमशेदपुर के आर्ट ऑफ लिविंग से  अजय कुमार झा तथा अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More