जमशेदपुर।
हावड़ा से टाटानगर हो कर जाने वाली हावडा—मुबई गीताजंली एक्सप्रेस और हावड़ा –हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस को आज हावड़ा से रिशडूयल किया गया है। इस सर्दभ दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी गई है। इसका कारण रेलवे के द्वारा लिंक रेक का लेट बताया जा रहा है।
रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक हावड़ा- मुबई गीताजंली एक्सप्रेस जिनका हावड़ा से खुलने का समय दोपहर 1.50 मिनट है उसे हावड़ा से शाम को 3 बजकर 50 मिनट में खोला जाएगा। वही 8615 हावड़ा-हटिया क्रियायोग एक्सप्रेस को हावड़ा से रात को 10.10 में खोला जाने की संभावना हैं।
Comments are closed.