जमशेदपुर। बिष्टुपुर खालसा क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं सूरज बॉडी बिल्डिंग के प्रबंध निदेशक सरदार हरजीत सिंह विरदी को मातृशोक हुआ है 78 वर्षीय उनकी मां एवं उद्यमी स्वर्गीय महेंद्र सिंह की धर्मपत्नी माता सुरिंदर कौर विरदी का देहांत सोमवार को कोलकाता फोर्टिस अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गया पिछले सप्ताह सोमवार को उन्हें नियमित जांच के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था सोमवार को माताजी के पास उनके बड़े पुत्र हरजीत सिंह उपस्थित थे उन्होंने अपनी अंतिम सांस लगभग सवा 9:00 बजे सुबह ली
माताजी के पार्थिव देह को सड़क मार्ग से लौहनगरी लाया जा रहा है उनके पार्थिव देह को टाटा मेन अस्पताल में रखा जाएगा बुधवार को उनका अंतिम संस्कार बिष्टुपुर पार्वती घाट में पंथिक परंपरा के अनुसार किया जाएगा माता महेंद्र कौर विधि अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं फेटे हरजीत सिंह विरदी एवं हरपिंदर सिंह रॉकी एवं चार पुत्रियां हैं तीन बेटियां लौहनगरी से बाहर रहती हैं और उनके आने का इंतजार किया जा रहा है माता सुरिंदर कौर विरदी के निधन को खालसा क्लब के अध्यक्ष एवं सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के ट्रस्टी सरदार बलदेव सिंह सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार इंदरजीत सिंह सोनारी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन सरदार गुरदयाल सिंह खालसा क्लब के ट्रस्टी सरदार हरमिंदर सिंह ट्रस्टी संता सिंह ट्रस्टी रतन सिंह कुंद्रा खालसा क्लब के सचिव कुलविंदर सिंह परविंदर सिंह मनदीप सिंह सरदार केपी सिंह बंसल रामगढ़िया सभा के प्रधान सरदार जसवीर सिंह संधू महासचिव जसवीर सिंह भंवरा रूबी सिंह अमनदीप सिंह बरेली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान जसपाल सिंह टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार गुरमीत सिंह तोते ने गहरा शोक जताया है इन सभी ने इसे कौम के लिए भारी क्षति बताई है सरदार इंदरजीत सिंह के अनुसार भविष्य में इसकी क्षतिपूर्ति होना असंभव है उनके अनुसार यदि परिवार पंथिक एवं धार्मिक काम-काज में बढ़-चढ़कर योगदान देता रहा है लौहनगरी की सिख संगत को इस परिवार की देन पालकी साहिब है उन्होंने माता सुरिंदर कौर की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवार को वाहेगुरु की रजा में चलने की शक्ति देने की अरदास वाहेगुरु से की है
माता सुरिंदर कौर के निधन पर झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष सरदार इंदर सिंह नामधारी ने भी शोक जताया है उन्होंने दूरभाष पर सरदार हरजीत सिंह एवं हरपिंदर सिंह रॉकी से बातचीत कर उन्हें ढांढस बंधाया है झारखंड सिख विकास मंच के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह पप्पू नेशनल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एसएन गुलजार ने भी माता सुरिंदर कौर के निधन पर शोक जताते हुए परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है
Prev Post
Comments are closed.