
जमशेदपुर। खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने चावल दिवस के अवसर पर आज अपने विधानसभा क्षेत्र के कदमा तथा सोनारी इलाके की राशन दुकानों का औचक निरीक्षण किया। मंत्री ने राशन वितरण की भी समीक्षा की। खाद्य आपूर्ति विभाग का निर्णय है कि हर महीने की 15 और 25 तारीख को चावल दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन के वरीय और कनीय अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में राशन का वितरण सुनिश्चित करेंगे। करीब डेढ़ दर्जन दुकानों का औचक निरीक्षण करने के बाद श्री राय ने पाया कि एक को छोड़ सभी दुकानें खुली हुई थी और राशन वितरण सुचारु रुप से चल रहा था। जो दुकान बंद थी, उसके दुकानदार ने भी भोजन के उपरांत तुरंत दुकान खोल दी। परंतु जिला प्रशासन की ओर से चावल दिवस के दिन राशन वितरण व्यवस्था की देखरेख के लिए जिन अधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण करना था वह कहीं दिखाई नहीं पड़े। पूरे क्षेत्र में मई माह का राशन बांट चुका है और जून माह का राशन भी पिछले सप्ताह से बंटना शुरु हो गया है लेकिन किरासन तेल की खेप अभी तक दुकान में नहीं पहुंची है। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने स्टॉक रजिस्टर और वितरण पंजी का भी अवलोकन किया। उन्होंने पंजी संधारण की व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश अपने साथ चल रहे विशेष पदाधिकारी और मार्केटिंग अफसर को दिया। श्री राय ने यह भी निर्देश दिया कि वह खाद्य सुरक्षा अधिनियम की बारीकियों एवं तकनीकी को समझने के लिए राशन दुकानदारों का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करें। इसमें दुकानदारों को बायोमीट्रिक मशीन संचालन तथा स्टॉक और वितरण पंजी संधारण के तरीकों को भी बताया जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि 15 अगस्त तक राज्य की पूरी राशन वितरण व्यवस्था का मशीनीकरण हो जाएगा और व्यवस्था आधार कार्ड आधारित हो जाएगी। इसलिए इसके बारे में दुकानदारों का प्रशिक्षण आवश्यक है ताकि लाभ राशन कार्ड धारियों को राशन देने में सहूलियत हो सके।
Comments are closed.